पिछली लगभग अर्धशताब्दी की लम्बी समयावधि से समाज की महिला वर्ग के सशक्तीकरण के पुनीत लक्ष्य की प्राप्ति मे पूर्ण मनोयोग से रत बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालयों में अग्रगण्य है। ‘सेवया अनुशाधि‘ के मूल मन्त्र को आत्मसात् किये इस परिवार के समस्त सदस्य कर्त्तव्यनिष्ठा व सम्पर्क के भाव से महाविद्यालय को उच्च से उच्चतर स्थिति तक पहुॅचाने की दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील रहते है। इस महान् लक्ष्य की प्राप्ति में छात्राओं व समाज के सभी वर्गो का सहयोग आपेक्षित है। ईश्वर के वरद हस्त की छाया में महाविद्यालय उत्कर्ष को प्राप्त करे। इसी आकाक्षां से शुभकामनाओं सहित-
सचिव,
प्रबंधकारिणी समिति
श्रीमान मोहित गुप्ता
बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा में, बलिकाओं के लिए उच्च शिक्षा के प्रमुख संस्थानों में से एक है। “हम दृढ़ता से मानते हैं कि शिक्षा एक आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है और उच्च शिक्षा के संस्थान इस लक्ष्य की प्राप्ति में अग्रिम भूमिका निभाते हैं । वे न केवल छात्राओं के करियर को आकार देते हैं , उनकी आकांक्षाओं को पंख देते हैं,अपितु सामाजिक-आर्थिक अंतर को भी पाटते हैं।
संरक्षक और प्रेरक की भूमिका निभाते हुए, संस्थान के हितधारक छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
डा० पूनम सिंह
(प्राचार्या)
Baikunthi Devi Kanya Mahavidyalaya, Agra, established in 1967 with the motto of “Tamaso ma Jyotirgamaya”, is catering meaningfully to the educational needs of the women of Agra region.
The College owes its existence to the efforts of Late. Shri Dataram Parolia, an industrialist of Kolkata, Sri Kisan Lal Ji Gupta Businessman Of Agra, Sri Raghuveer Prasad Gupta Business man Agra, Sri Laxmi Narrayan Gupta, Business man Agra, and…
I am text block. Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.