तमसो मा ज्योतिर्गमय की मूल भावना से अनुप्राणित, समाज के महिला वर्ग को नवकल्पना, नवधारणा, नवीन शक्ति नूतन चेतना प्रदान कर उच्च शिक्षा के माध्यम से जागरूकता से ओत प्राप्त करने के उद्देश्य से स्थापित बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय 1967 से लेकर वर्तमान तक अपने मूलभूत उद्देश्यों की प्राप्ति के पथ पर निरन्तर अग्रसर रहा है। इस लक्ष्य की अभिप्राप्ति में संलग्न पूरा महाविद्यालय परिवार साधुवाद का पात्र है। यह महाविद्यालय पूर्ण निष्ठा से इसी प्रकार अपने कांक्षित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अनथक प्रयास में रत रहें । यही परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है। महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य व चरमोत्कर्ष तक पहुॅच सकने की शुभकामनायें सहित,-
श्री अवधेश कुमार गुप्ता
(अध्यक्ष प्रबन्ध समिति)