Secretary

सन्देश

वर्तमान समय की नारकीय अग्नि ज्वाला में दग्ध होते त्रस्त भारतीय समाज को आज आवश्यकता है प्रबल पुरूषार्थ से ओत प्रोत प्रचण्ड आत्म शक्ति से युक्त युवा वर्ग की‘ एक ऐसी नयी पीढ़ी को जो कि समाज को नई दशा दिखाकर अभीसित प्रयोजन की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करने में सक्षम है। आज वांछनीय समाज की नारी सशक्त होकर समस्त राष्ट्र की प्रेरणा दायिनी शक्ति बनकर विनाशक परिस्थितिओं में प्रकाश की किरण के रूप में मार्गदर्शन कर सके। महाविद्यालय परिवार इस उदेश्य की प्राप्ति के लियें कृत संकल्प है। भविष्य में उच्चतम् शिखर को महाविद्यालय छू सके इस हेतु अपने हार्दिक व गहन शुभेच्छायों व शुभाशीर्वाद सहित,-

मोहित कुमार गुप्ता
सचिव, प्र.का.स.