पिछली लगभग अर्धशताब्दी की लम्बी समयावधि से समाज की महिला वर्ग के सशक्तीकरण के पुनीत लक्ष्य की प्राप्ति मे पूर्ण मनोयोग से रत बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालयों में अग्रगण्य है। ‘सेवया अनुशाधि‘ के मूल मन्त्र को आत्मसात् किये इस परिवार के समस्त सदस्य कर्त्तव्यनिष्ठा व सम्पर्क के भाव से महाविद्यालय को उच्च से उच्चतर स्थिति तक पहुॅचाने की दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील रहते है। इस महान् लक्ष्य की प्राप्ति में छात्राओं व समाज के सभी वर्गो का सहयोग आपेक्षित है। ईश्वर के वरद हस्त को छाया में महाविद्यालय उत्कर्ष को प्राप्त करे। इसी आकाक्षां से शुभकामनाओं सहित,-
डा० पूनम सिंह
(प्राचार्या)