Principal

सन्देश

पिछली लगभग अर्धशताब्दी की लम्बी समयावधि से समाज की महिला वर्ग के सशक्तीकरण के पुनीत लक्ष्य की प्राप्ति मे पूर्ण मनोयोग से रत बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालयों में अग्रगण्य है। ‘सेवया अनुशाधि‘ के मूल मन्त्र को आत्मसात् किये इस परिवार के समस्त सदस्य कर्त्तव्यनिष्ठा व सम्पर्क के भाव से महाविद्यालय को उच्च से उच्चतर स्थिति तक पहुॅचाने की दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील रहते है। इस महान् लक्ष्य की प्राप्ति में छात्राओं व समाज के सभी वर्गो का सहयोग आपेक्षित है। ईश्वर के वरद हस्त को छाया में महाविद्यालय उत्कर्ष को प्राप्त करे। इसी आकाक्षां से शुभकामनाओं सहित,-

डा० पूनम सिंह
(प्राचार्या)