आज दिनांक 26.08.2023 को बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा वृक्षारोपण संबंधित गतिविधि का आयोजन किया गया । इस आयोजन में B.Ed. द्वितीय वर्ष की छात्राओं की सहभागिता रही। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा प्रोफेसर सुनीता चौहान, डॉ राजबाला , श्रीमती संगीता त्यागी, श्रीमती सपना देवी यादव, श्रीमती नीतू गौतम , डॉ मनीषा, श्रीमती राशिदी रुकैया, सुश्री प्रीति शाक्य आदि उपस्थित रही। प्रोफेसर लता चंदोला अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
August29, 2023
by BDKMV AGRA